ट्रेड यूनियन व किसानों की 26 को देशव्यापी हड़ताल को लेकर निगम मुलाजिमों ने दिया समर्थन

0
871

जहां निगम यूनियने व मुलाजिम 26 को देश व्यापी हड़ताल का समर्थन करेंगे वही खुद निगम मुलाजिम अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे और डीसी को मांग पत्र सौपेंगे।
इस दौरान पंजाब मजदूर फंडेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने बताया कि कई सालों से मुलाजिम अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कल भी हड़ताल रखी जाएगी।
इससे पहले निगम परिसर में सारे मुलाजिम इकट्ठे होकर डीसी को मांगपत्र सौंपने जाएंगे, उसके बाद 26 को देशव्यापी हड़ताल में समर्थन करेंगे।

LEAVE A REPLY