बस्ती दानिशमंदा के वार्ड नं 42 में बांटे गए नए स्मार्ट कार्ड

0
331

REPORTER: (RAHUL GILL ) – जालंधर/वार्ड नं 42 के अंतगर्त आते लसुडी मोहल्ला शिवा जी नगर,न्यू शिवा जी नगर में विधायक सुशील रिंकू के ऑफिस इंचार्ज भगत ओम प्रकाश और एंटी क्राइम समाज सुर्खिया सेल के अध्यक्ष सुभाष गोरिया ने लोगो को स्मार्ट कार्ड बांटे।उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट राशन कार्ड पर लोग कही पर भी अपना राशन ले सकते है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कसर नही छोड़ेंगे।जनता का हर दुख दर्द को हम अपना समझते है।उसी के अनुरूप समस्याओ को हल करने में लगे है।उन्होंने कहा कि हमारा एक ही कर्म है जनहित की सेवा करना

  • Google+

।इस मौके पर भगत चमन लाल,महिंदर भगत,सुभाष भोला,पुष्पा रानी,किरण बाला, मोतिया भगत,कृष्ण लाल,बलबीर मेहरा,नजमा आदि भी मैजूद थे।

  • Google+

LEAVE A REPLY