शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़ा

0
242
मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों की बढ़त के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़ गया। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 73.01 प्रति डॉलर पर खुला। कुछ ही देर में यह सात पैसे की बढ़त लेकर 72.98 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को रुपया 73.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.73 पर पहुंच गया। रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘एशियाई कारोबार में आज की सुबह डॉलर सूचकांक ने बढ़त में शुरुआत की। हालांकि अमेरिका के औद्योगिक आंकड़े आशंका के मुताबिक खराब नहीं रहने से निवेशकों की जोखिम धारणा कम हुई, जिससे डॉलर की सुरक्षित निवेश मांग कम हुई।’’ उसने कहा कि एशियाई मुद्रा डॉलर के मुकाबले नीचे चल रही हैं। इससे रुपये की तेजी पर लगाम लग सकता है। शुक्रवार को संसद में आर्थिक समीक्षा पेश की जाने वाली है। बाजार को सोमवार को पेश होने वाले केंद्रीय बजट की भी प्रतीक्षा है।

LEAVE A REPLY