6 किसान नेताओं को पूछताछ के लिए मिला नोटिस, देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे ये 44 नेता

0
199
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने छह किसान नेताओं को पूछताछ के लिए आज क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया है. इसके अलावा 44 किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है |

26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के तहत दिल्ली में कई जगहों पर हुई हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ने छह किसान नेताओं को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इन सभी छह नेताओं को शुक्रवार यानी आज ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इनमें बूटा सिंह बुर्जगिल, दर्शन पाल सिंह, राकेश टिकैत और सरमन सिंह पंढेर जैसे नेता शामिल हैं |

इसके अलावा, कुल 44 किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर यानी LOC भी जारी हुआ है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी जॉय टिर्की ने FRRO को LOC जारी करने का लेटर लिखा है. लेटर में डीसीपी ने 26 जनवरी हिंसा की समयपुर बादली में दर्ज हुई FIR का जिक्र करते हुए कहा है कि ये सभी नेता जांच के दौरान देश से भागने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए अगर ये ऐसा करें तो इन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया जाए. इन 44 नेताओं में बड़े नाम, राकेश टिकैत, मेधा पाटेकर, योगेंद्र यादव के हैं |

LEAVE A REPLY