कोरोना को लेकर जहां लोग लापरवाही बरत रहे हैं वहीं कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को जिले में 45 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिनमें से कुछ दूसरे जिलों से भी संबंधित है।
- स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में फ्रैंड्स कॉलोनी के एक ही परिवार के 3 सदस्य, शहीद बाबू
- लाभ सिंह नगर, जालंधर कैंट के पूर्व विधायक सर्बजीत मक्कड़ के घर के 2 सदस्य, चाणक्य़ विहार, गोपाल नगर, राजा गार्डन, करतार नगर, शाहकोट, सोढल, ग्रीन एवैन्यू, बद्री दास कॉलोनी, जे.पी.नगर आदि शामिल है। उधर, मंगलवार को जिले में 293 कोरोना योद्धाओं ने वैक्सीन लगवाई। इनमें से 41 हैल्थ वर्कर ऐसे थे जिन्हें दूसरी डोज लगाई गई।