माघ शुद्ध दसमी सोमवार की सुबह हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, हवन यज्ञ की सुगंध,भजनों का निरंतर चल रहा दौर, जगह जगह लगे विभिन प्रकार के व्यंजन के लंगर तथा भक्तों की सेवा में डटे सेवादार।सभी ने मास्क पहने हुए।मौका था मेहंदरु बाहरी बिरादरी सभा के कुल गुरु श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी जठेरे के मन्दिर में 58 वें वार्षिक मेले का।
मेले में विभिन राज्यों से मेहंदरु बाहरी बिरादरी के परिवार शामिल हुए।
हालांकि मेले का एहसास मन्दिर से दो किलोमीटर की दूरी से ही जगह जगह लगे होर्डिंग्स व स्टाल्स से हो रहा था।भवानी प्रॉपर्टी लिंकर्स ने रास्ते मे पूरी चने का लंगर लगाया व कृष फ़ूड प्लाजा ने फल का भव्य लंगर लगाया।वही मन्दिर परिसर में मुरादे पूरी होने पर हजारों श्रद्धालु बैंड, ढोलव ताशों सहित आये।मेले का आगाज़ प.अवदेश शुक्ल ने विधिध हवन यज्ञ से करवाया।इसमें बिरादरी प्रधान अरुण बाहरी, वन्दना बाहरी, रजत मेहंदरु,हरीश मेहंदरु, रेणुका मेहंदरु, प्रवीण मेहंदरु, नीरू मेहंदरु,राहुल बाहरी, दीपिका बाहरी,दीपक मेहंदरु, गोरी मेहंदरु,के.के.बाहरी, अनिता बाहरी, नवनीत बाहरी, दीपिका बाहरी, पुनीत मेहंदरु, शिल्पा मेहंदरु, राजेश मेहंदरु, सोनिया मेहंदरु,मनोज मेहंदरु, बेबी मेहंदरु, सतीश मेहंदरु, रेखा मेहंदरु,अरविन्द मेहंदरु, पुनम मेहंदरु, राकेश बाहरी, रीना बाहरी, राजेश बाहरी, कामनी बाहरी, अनिल मेहंदरु, राजीव मेहंदरु ,शक्ति मेहंदरु,अरुण मेहंदरु, सुरिंदर मेहंदरु,सूरज मेहंदरु, मधुर बाहरी, हर्ष मेहंदरु, मोनिका मेहंदरु, प्रिशा मेहंदरु मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए।
मेले के दौरान कपिल कोहली ने भगवान शिव शंकर,भगवान राधा कृष्ण की रास लीला,बाला जी का अलौकिक स्वरूप,महाकाली नृत्य सहित कई सुंदर स्वरूप झांकियां प्रस्तुत की गई जो भक्तों के आरक्षण का मुख आरक्षण का केंद्र रहीं।इसके अलावा मेहंदरु बाहरी बिरादरी स्त्री सत्संग सभा ने बाबा जी का गुणगान किया।
इस अवसर पर मेला चेयरमैन प्रवीण मेहंदरु ने सभी का स्वागत किया।मंच संचालन उप मेला चेयरमैन राहुल बाहरी ने भुखुबी से किया।
नर सेवा नारायण सेवा ने जोड़ों की सेवा की।
उप मेला चेयरमैन पुनीत मेहंदरु व स्त्री सत्संग सभा ने लंगर की सेवा की।
मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिये सच्चर हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प लगाया गया।इमने ब्लड प्रेशर,मधुमेह,बोन देनिसिटी व जर्नल चेकउप किया गया व दवाइयां वितरण की गई।इसके उपरण बिरादरी प्रधान ने ध्वजारोहण की रस्म अदा की इस समय आतिशबाजी का नजारा देखने योग्य था।गणमान्य उपस्थित हुए जिसमे सलिल बाहरी, विपन चढ्ढा पर्षद,अमृत मक्कर,आकाश मेहंदरु, शक्ति मेहंदरु, गौरव मेहंदरु, मनोज बाहरी,अनिल मेहंदरु, गौरव पूरी,प्रो.एम.पी.सिंह,प्रवीण कोहली,गीता जयंती महोत्सव कमेटी के प्रधान रवि शंकर शर्मा,पवन भोदी,हिन्द सेवा समिति से सुनील शर्मा,पवन अब्बी,महालक्ष्मी मंदिर से डॉ करुणा सागर अंगरिष,महेश मखीजा,एस. के.रामपाल,राजेश जिंदल,नाथां बगीची से राजेश खन्ना व अन्य उपस्तिथ हुए। माधवी छात्रों को रविंदर मेहंदरु चुग्गा की ओर से समानित किया गया।आये हुए सभी राजनीति,धार्मिक व सामाजिक को समानित किया गया।इस अवसर पर सुशील रिंकू,बावा हैनरी,के.डी. भंडारी, मोहिंदर भगत,अमरजीत सिंह अमरी,जगदीश राजा,संजीव शर्मा,प.सी. राणा।