![13](https://punjabreflection.com/wp-content/uploads/2021/01/13-696x476.jpg)
ब्यूरो:- ज़िला जालंधर में एक बार फिर कोरोना के नए मरीज पाए गए है जिसका आंकड़ा परेशान करने वाला ही है। जिले में 57 नए मरीज मिले है जिनमे से 39 जिलेसे सम्बंधित है तो 18 जिले से बाहर के है। आज किसी संक्रमित ने दम नही तोड़ा है। सोमवार आए नए मरीजो में नामी डॉक्टर व 1 थाने का पुलिस कर्मी शामिल है।