
ब्यूरो:- जिला जालंधर में आज आए आँकड़े काफ़ी डरावने है। आज कुल 13 लोगो की मौत हुई और 350 से ज़्यादा केस सामने आए है। इन मरने वालों में एक 20 साल का युवक भी है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह जी ने बताया है कि पंजाब में 81% केस ब्रिटेन स्ट्रेन से संबंदित है। पंजाब रिफ्लैक्शन सभी से अनुरोध करती है कि सामाजिक दुरी बना कर रखे। हाथ बार बार धोए तथा बिना वजह घर से बाहर न निकले और भीड़ में जाने से बचे। सतर्कता ही बचाव है।