जालंधर में हुआ करोना का सबसे बड़ा हमला, 1 दर्जन से ज्यादा की हुई मौत

0
322

ब्यूरो:-जालंधर में शुक्रवार को कोरोना का सबसे बड़ा हमला हुआ है। आज 550 के करीब नए मरीज मिले जिसमे कुछ दूसरे जिलों से भी सम्बन्धित है वही 13 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। जानकारी अनुसार शहर के मिले नए मरीजो की बात करें तो दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा आज का है क्योंकि आज जिले से सम्बंधित करीब 490 मरीज सामने आए है।

LEAVE A REPLY