जालन्धर में अब घर घर जा कर योग्य व्यक्तिओ को लगेगा करोना टिका

    0
    257

     

    कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में एक विशेष पहलकदमी शुरू की है। योग्य लाभपात्रियों को उनके घरों के नजदीक कोरोना वैक्सीन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले में मोबाइल टीकाकरण वैन की शुरुआत की। इस मोबाइल वैन में सारा जरूरी सामान और स्टाफ मौजूद होगा।

    यह वैन शहरी और देहाती क्षेत्रों में अलग -अलग स्थानों पर जाकर योग्य लाभपात्रियों को वैक्सीन लगाएगी। डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि मोबाइल टीकाकरण अभियान की शुरुआत पंजाब रोडवेज दफ्तर से गई है, जहां रोडवेज के सारे स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई है। वैन ने अन्य राज्यों से आए मजदूरों को वैक्सीन लगाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया गया।

    LEAVE A REPLY