![11](https://punjabreflection.com/wp-content/uploads/2021/01/11-696x392.jpg)
रिफ्लैक्शन ब्यूरो:-जिला जालंधर में कोरोना का प्रचंड रुप जारी है। गुरुवार को जिले में कोरोना से 8 लोगों की मौत जबकि 465 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। पॉजिटिव आने वाले रोगियों में सी.पी.दफ्तर, पुलिस अकादमी फिल्लौर के कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मी, सरकारी स्कूल मकसूदा की कर्मचारी, जी.एस.टी. दफ्तर का मुलाजिम शामिल है।