स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जालंधर से सहायक महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ने कोरोना वायरस काल में स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को YONO यानि you only need one (नेट बैंकिंग ) के घर से बैंकिंग करने के फायदे बताये

0
455
गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाए

 

गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाए
  • Google+

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जालंधर से सहायक महा प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ने पंजाब रिफ्लेकशन समाचार पत्र से विशेष भेंट में कहाँ की कोरोना वायरस काल में स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को YONO यानि you only need one (नेट बैंकिंग ) के घर से बैंकिंग करने के बहुत से फायदे हैं ।

कोरोना वायरस काल में स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को निर्देश दे रहे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन करें। आजकल बैंकिंग से जुड़े लगभग सभी काम ऑनलाइन हो जाते हैं, इसलिए स्टेट बैंक का कहना है कि जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो, ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं है।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक sbi, जितना बड़ा बैंक है ग्राहक कही और भी ज्यादा है. किसी भी बैंक का ग्राहक हमेशा अपने बैंक से यही उम्मीद करता है की उसे बैंक की ज्यादातर सुविधाये घर बैठे ही मिल जाये तो उन्हें काफ़ी सहजता होंगी. इसी को ध्यान में रखते हुये SBI ने yono लॉन्च किया था.

YONO यानि you only need one की सहायता से कही से भी नेटबैंकिंग की जा सकती है इसके के लिये ग्राहक के पास Yono को शुरू करने के लिये अपने sbi अकाउंट की नेटबैंकिंग होना जरुरी है लेकिन जिन ग्राहक के पास ये सुविधा नहीं है वो इसी yono app की सहायता से अपनी नेटबैंकिंग भी बना सकते है. इस app की ख़ास बात ये है की इसको इनस्टाल व इसका रजिस्ट्रेशन कर के ऑपरेट करना बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है.

Yono app SBI का ऑफिसिशल app है जिससे ग्राहक न्यू अकाउंट खोलने से लेकर शॉपिंग तक कर सकते है है तो आइये जानते है की इसके क्या क्या फायदे है इस yono की सहायता से ग्राहक बहुत ही आसानी के साथ fund

 yono में ग्राहक मात्र एक क्लिक से अपने अकाउंट का बैलेंस इन्क्वाइरी कर सकते है transfer कर सकते है.

इस app की सहायता से new account भी open किया जा सकता है हालांकि जिस ब्रांच में खाता खोला गया है उसमे एक बार EKYC करवानी पड़ती है

yono से ग्राहक अपने अकाउंट का स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकता है इसके लिये स्टेटमेंट की PDF सेव करके प्रिंट भी लिया जा सकता है

इसमे FD भी बन जाती है और उसके बदले Overdraft की सुविधा भी मिल जाती है.

चैक बुक आर्डर की जा सकती है इसमे ख़ास ये है की ग्राहक अपना अड्रेस चेंज भी कर सकता है

Investment और  Insurance खरीदने की सुविधा भी इसी app में मिल जाती है.

yono से ग्राहक अपने account का नया Debit Card apply कर सकता है, इसे से ATM को इनेबल व डिसेबल भी किया जा सकता है

बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाले // SBI YONO Cash Withdrawal

SBI yono का सबसे ख़ास फीचर्स yono cash है इसके माध्यम से ग्राहक अपने अकाउंट से बिना ATM CARD के 20000 तक विड्रॉल कर सकता है ये बहुत ही आसान व सुरक्षित है

इतना कुछ जानने के बाद सबसे बड़ा फायदा ये है की इस एक YONO aap के माध्यम से बैंकिंग सम्बंधित सभी प्रकार के कार्य किये जा सकते है मतलब अब आपको अनेक app रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. और इससे भी अच्छी बात यह है की यह बहुत ज्यादा सुरक्षित है

LEAVE A REPLY