जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने जिले में कर्फ्यू के संबंधी नई गाइडलाइंस जारी की

0
1461

पंजाब सरकार द्वारा 15 मई तक मिनी कर्फ्यू लागू करने के बाद सोमवार को जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने जिले में कर्फ्यू के संबंधी नई गाइडलाइंस जारी की

जालन्धर (नीतू कपूर)

जिले में ज्यादा सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। कर्फ्यू के चलते जिले में 15 मई तक लिए मिनी लॉकडाउन रहेगा और पूरी सख्ती रहेगी। इस दौरान पुलिस को मुस्तैद किया गया है।

पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कैमिस्ट शॉप, दूध, ब्रैड, सब्जी, फल, डेयरी प्रोडक्ट, अंडे, मोबाइल रिपेयर, लैबोरेट्री, नर्सिंग होम को खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा राज्य में सड़क, रेल, या हवाई मार्ग से लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। सिर्फ उन लोगों को ही राज्य में एंट्री मिलेगी जिनके पास 72 घंटे पुरानी कोरोना नैगेटिव रिपोर्ट या 2 हफ्ते पुराना वैक्सिनेशन का सर्टीफिकेट होगा।

 

LEAVE A REPLY