आज देखने को मिलेगा अनोखा नजारा…..

0
231

ब्यूरो:  आज मंगल और शुक्र आएंगे पास , देखने को मिलेगा अनोखा नजारा आज आसमान में अनोखा

नजारा देखने को मिलेगा । मंगल और शुक्र ग्रह बेहद नजदीक होंगे । इस नजारे को खुली आंखों से पश्चिम दिशा में सूर्यास्त से रात 9 बजे तक देखा जा सकता है । शुक्र ग्रह को आसमान में सबसे चमकीला माना जाता है लेकिन आज मंगल की चमक शुक्र ग्रह से ज्यादा रहेगी । इससे दोनों ग्रहों में अंतर करना मुश्किल हो जाएगा । मंगल और शुक्र की नजदीकी का ऐसा नजारा अब 16 फरवरी और 6 मार्च 2022 को देखने को मिलेगा ।

LEAVE A REPLY