सांसद तिवारी द्वारा गढ़शंकर म्युनिसिपल काउंसिल के पदाधिकारियों से बैठक
विकास कार्यों में फंडों की कोई कमी ना आने देने का दिया भरोसा
गढ़शंकर 13 जुलाई ( पंजाब रिफ्लैक्शन)श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा गढ़शंकर म्युनिसिपल काउंसिल के पदाधिकारियों से बैठक करके काउंसिल द्वारा शहर की तरक्की हेतु किए जा रहे अलग-अलग कार्यों की जानकारी हासिल की।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने म्युनिसिपल काउंसिल द्वारा शहर के तरक्की हेतु चलाए जा रहे विकास कार्यों पर तसल्ली जाहिर की व राज्य सरकार से और भी फंड जारी करवाने का भरोसा दिया। तिवारी ने कहा कि स्थानीय निकाय लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में अहम भूमिका निभाते हैं और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा विकास कार्य हेतु लगातार फंड मुहैया करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, पवन दीवान चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल बोर्ड, त्रिम्बक दत्त ऐरी प्रधान, सोम नाथ बांगड़ सीनियर वाइस प्रधान, अरविंद कुमार एसडीएम, दीपक कुमार पार्षद, सुमित सोनी, कृपाल सिंह, करनैल सिंह, आरएस पठानिया भी शामिल रहे।