
ब्यूरो: पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला हुआ है । यहां चीनी इंजीनियरों और पाकिस्तानी सैनिकों को ले जारी बस में IED विस्फोट हुआ है । हमले में 4 इंजीनियरों सहित 8 की मौत की खबर है । कई की हालत गंभीर है । चीनी इंजीनियर दासू बांध पर काम कर रहे थे । वहीं पाकिस्तानी जवान उनकी सुरक्षा कर रहे थे । बस सवार 30 चीनी और जवान काम से वापस लौट रहे थे । इसी दौरान ब्लास्ट हुआ है । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।