शक्ति कपूर तथा पूर्व मिस इंडिया द्वारा  डिजिटल मीडिया एसोसिएशन( DMA) की  वाइस प्रेसिडेंट  (वुमन सैल) को  किया गया सम्मानित

0
233

शक्ति कपूर तथा पूर्व मिस इंडिया द्वारा  डिजिटल मीडिया एसोसिएशन( DMA) की  वाइस प्रेसिडेंट  (वुमन सैल) को  किया गया सम्मानित

जालंधर ( ब्यूरो ): एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से  करनाल में रविवार को आयोजित इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड का आयोजन किया गया। इस में मुख्य रुप से फिल्मी अदाकार श्री शक्ति कपूर तथा पूर्व मिस इंडिया मिस सिमरन आहुजा शामिल थे। जिस में पूरे भारत से काफी मात्रा में लोग उपस्थित थे। पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र की मुख्य  संपादक श्रीमती नीतू कपूर

  • Google+

तथा डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की  वाइस प्रेसिडेंट (वुमन सैल) को उनकी समाज सेवा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए उन्हें इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया। शक्ति कपूर ने नीतू कपूर जी को उनके इस समाज कल्याण के कार्यों तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं तथा समाज कल्याण तथा भारत     को भ्रष्टाचार मुक्त करने के कार्यों में उनका साथ देने का वादा किया।

  • Google+
  • Google+

LEAVE A REPLY