सरकारी प्राइमरी सैंटर स्कूल बस्ती बावा खेल( west 2)  में नेशनल एचीवमेंट सर्वे  संबंधित  एक दिवसीय सैमीनार का आयोजन

0
202

  • Google+
  • Google+
जालंधर (हर्ष ): सरकारी प्राइमरी सैंटर स्कूल बस्ती बावा खेल( west 2)  में नेशनल एचीवमेंट सर्वे  संबंधित  एक दिवसीय सैमीनार  ज़िला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री श्री राम पाल तथा उप ज़िला शिक्षा अधिकारी सरदार गुरचरण सिंह मुल्तानी तथा ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री बाल कृष्ण के दिशा निर्देश अनुसार चल रहा हैं। सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती बावा खेल में सैंटर मुखी श्री दविंदर कुमार तथा मनजिंदर पाल सिंह की अध्यक्षता में सैंटर बावा खेल के अधीन आते कक्षा तीसरी और पांचवी कक्षा के सभी टीचर का 12 नवंबर 2021 को होने वाले N.A S की परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में आए हुए टीचर को ट्रेनिंग दी जा रही हैं। सैंटर मुखी ने बताया 12 नवंबर को होने वाले N.A.S में पुरे भारत के तीसरी, पांचवी, आठवी, तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बच्चों का एक दिन एक समय यह परीक्षा होगी। सभी टीचर पुरे जोश के साथ बच्चों को इस परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए  मेहनत कर रहे हैं। ताकि पंजाब N.A S की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान पर आ सके।

LEAVE A REPLY