सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर को मिला बेस्ट बजट फ्रेंडली विद मैक्सिमम फैसिलिटी स्कूल ऑफ पंजाब अवॉर्ड

0
231

*सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर को मिला बेस्ट बजट फ्रेंडली विद मैक्सिमम फैसिलिटी स्कूल ऑफ पंजाब अवॉर्ड :-* फेडरेशन ऑफ प्राइवेट

  • Google+
स्कूलस एंड एसोशीएशन्स ऑफ पंजाब (FAP) द्वारा एक राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में करवाया गया।इसमें पंजाब भर के प्राइवेट स्कूलों ने हिस्सा लिया।अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर ने A रेटिंग के साथ बेस्ट बजट फ्रेंडली विद मैक्सिमम फैसिलिटी स्कूल ऑफ पंजाब का खिताब अपने नाम किया।
  • Google+

स्कूल की ओर से यह अवार्ड प्रिंसीपल श्रीमती अमिता खन्ना ने प्राप्त किया।इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस अवार्ड का सारा श्रेय स्कूल प्रबन्धक कमेटी के प्रधान श्री नरेश कुमार बुधिया एवम सहायक प्रबन्धक श्री सतीश दादा को जाता है, क्योंकि उनके अनुभवी मार्गदर्शन से ही स्कूल तरक्क़ी की नयी ऊंचाईयों को छू रहा है।
गौरतलब है कि सेठ हुकम चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर शहर का एक पुराना एवम जाना माना स्कूल है जो अपनी आधुनिक सुविधाओं एवम चाइल्ड फ्रेंड्ली शिक्षा पद्धति के लिए प्रदेश भर में विख्यात है।

LEAVE A REPLY