सरकारी प्राइमरी स्कूल तलवाड़ा के मुख्य अध्यापक सरदार मनजिंदर पाल सिंह द्वारा बच्चों में बांटी गई स्टेशनरी

0
219

ब्यूरो( सुखविंदर ): हर साल की तरह इस इस भी सरकारी प्राइमरी स्कूल तलवाड़ा के मुख्य अध्यापक सरदार मनजिंदर पाल सिंह द्वारा अपने साथ दो रिटायर्ड अध्यापक सरदार हरदेव सिंह सोढी तथा श्री हंस राज के सहयोग से जालंधर के वरियाणा

  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+
  • Google+

सैंटर के अंतर्गत आते प्राइमरी स्कूल वरियाणा, मंढ, हीरापुर के (प्राइमरी तथा मिडल स्कूल), तलवाड़ा, खैरा माझा, फिरोजा, नंदनपुर आदि स्कूलों में बच्चों को बच्चों को पैन, कापियां, पेंसिल रबड़, तथा स्टेशनरी का समान दिया। सरदार मनजिंदर पाल सिंह तथा उनके साथी रिटायर्ड अध्यापक अपने नेक कमाई से समाज भलाई के कार्यों में हमेशा आगे रह कर लोगों की सेवा हमेशा करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY