पंजाब सरकार से व्यापारी वर्ग काफी परेशान :एडवोकेट संदीप महेंद्रु (वाइस प्रेसिडेंट ,टैक्सेशन बार)

0
150

पंजाब सरकार से व्यापारी वर्ग काफी परेशान :एडवोकेट संदीप महेंद्रु (वाइस प्रेसिडेंट ,टैक्सेशन बार)

  • Google+

   रिफ्लैक्शन ब्यूरो :-हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत करते हुए एडवोकेट संदीप महेंद्रु (वाइस प्रेसिडेंट  टैक्सेशन बार )ने बताया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (पंजाब सरकार) ने 2014-15 के वैट से संबंधित 48,000 केसों में से 40,000 केसों को रिलीफ़ दे दी है ।जबकि 8,000 केस अभी भी बाकी है ।यह 8,000 केसों से संबंधित लोग चन्नी सरकार से काफी परेशान है। उन्हें अपने केसों को लेकर बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग से संबंधित अफसर भी उन्हें कोई सहयोग नहीं दे रहे। विभाग की तरफ से उनके द्वारा ही की गई गलती के कारण व्यापारियों को भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है ।रिफंड से संबंधित फाइलों को बिना जांच के ही रद्द किया जा रहा है ।सरकार की तरफ से व्यापारियों को टैक्स भरने की समय सीमा भी बहुत कम दी गई है ।ज्यादातर व्यापारियों को एक्स पार्टी घोषित किया जा रहा है ।मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा वन टाइम स्कीम शुरू की गई थी, उससे संबंधित नोटिफिकेशन अभी तक भी जारी नहीं किया गया। व्यापारी वर्ग इस समय  बहुत दुविधा में है ।उनका कहना है कि अगर उनकी मुश्किलों का हल नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनावों का उनके द्वारा बहिष्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY