![Screenshot_20211221-130024_Google](https://punjabreflection.com/wp-content/uploads/2021/12/Screenshot_20211221-130024_Google.jpg)
ब्यूरो : (नीतू) कोरोना का हमला लगातार जारी है और इसका कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा । जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रहीं हैं। जालंधर में आज 901 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इतना ही नहीं आज जिले में 3 रोगियों की कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं।