गर्म हवाओं से बचने के लिए बच्चों को जागरुक किया: संजीव कपूर
जालंधर ( विजय पाल सिंह): सरकार द्वारा ज़ारी आदेश के अनुसार गर्म हवाओं से बचने के लिए आज सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती पीर दाद में अध्यापक संजीव कपूर ने बच्चों को गर्मी के मौसम में सरकार की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक बच्चो को बताया। उन्होंने बच्चो को 12 से 3 के बीच बाहर ना निकलने के लिए कहा। ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के बारे में बताया। इस मौके पर बाकी सभी अध्यापक ने भी गर्म हवाओं से बचने के लिए सरकार की तरफ से आए निर्देश संबंधी बच्चों को अवगत करवाया। इस मौके पर मुख्य अध्यापिका श्रीमती रजनी,अध्यापिका ज्योति, तेजिंद्र अरोड़ा, अनीता, सविता, पूनम, पूजा तथा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।