के.एम.वी. की नमिता ने हासिल  किया पहला स्थान, बी.ए. सेमेस्टर तीसरा के परीक्षा परिणामों में छाई छात्राएं

0
98

 

  • Google+

जालंधर (हरीश शर्मा ) 01 मई 2022

भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की बी.ए. सेमेस्टर तीसरा की छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. विद्यालय को प्राप्त ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत आयोजित हुई इन परीक्षाओं के परिणामों में नमिता ने 353/400 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया. हितांशी 348/400 अंकों के साथ दूसरे और अनुष्का 335/400 के साथ तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा महक ने 332/400 अंकों के साथ चौथा, जसमीत ने 325/400 अंकों के साथ पांचवा, श्रुति ने 324/400 अंकों के साथ छठा एवं अनमोल और रूपाली ने 323/400 अंको के साथ संयुक्त रूप से सातवां स्थान अपने नाम करवाया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार  परीक्षा परिणामों के लिए होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने वाले अध्यापकों के द्वारा किए जाते गंभीर प्रयत्नों की भी भरपूर प्रशंसा की.

LEAVE A REPLY