डी ए वी स्कूल फिल्लौर में मनाया गया किरत दिवस 

0
96
  • Google+
फिल्लौर (अंकित भास्कर ) 2 मई 
  • Google+
प्रत्येक वर्ष की तरह  डीआरवी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल फिल्लौर में  कार्य की महत्ता को बताता हुआ अंतर्राष्ट्रीय किरत दिवस बड़े ही बढ़िया ढंग से मनाया गया ।इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने  कार्य के महत्व को बताते हुए रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।स्कूल के सभी सहायक कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।प्रिंसिपल डॉक्टर योगेश गंभीर जी ने इस अवसर पर कहा कि संसार में परिश्रमी लोगों  के कारण ही हम तरक्की कर रहे हैं ।विश्व स्तर पर  परिश्रमी व्यक्ति को सम्मान देने के लिए यह दिन विशेष रूप से मनाया जाता है ।हम सभी प्रत्येक मेहनती व्यक्ति  का दिल से धन्यवाद करते हैं। जिनके कारण ही यह संसार फूलों की तरह खिला हुआ है। उन्होंने कहा कि सूर्य, चांद, ग्रह ,तारे और सारी प्रकृति भी परमात्मा की मेहनत और किरण की सृजना का परिणाम है ।किरती हमेशा ही संसार में सम्मान का अधिकारी है ।आज का दिन किरती व्यक्ति को समर्पित है।

LEAVE A REPLY