जालंधर 1 मई (हरीश शर्मा ): मकसूदां फ्लाईओवर के नीचे एक टिप्पर से रेत उतारते वक्त ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की चपेट में आने से 1 युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ टोनी वासी मोती के रूप में हुई है।
वही मौके पर पहुंचे थाना नं 1 के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मकसूदां फ्लाईओवर के नीचे टिप्पर से रेता उतारते हुए एक युवक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया है। जिसे परिवार वाले हॉस्पिटल भी लेकर गए थे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी यदि किसी की चूक पाई गई तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।