“धर्म किये धन ना घटे, नदी न घट्ट नीर।
अपनी आखों देखिले, यों कथि कहहिं कबीर।”
भावार्थ: धर्म परोपकार, दान सेवा करने से धन नहीं घटना, देखो नदी सदैव बहती रहती है, परन्तु उसका जल घटना नहीं। धर्म करके स्वयं देख लो।
जालंधर (विजय पाल सिंह): नेकी करने वालो की कमी नहीं हैं इस दुनिया में, समाज सेवक तथा दानी सज्जन श्री ओम प्रकाश भगत जी द्वारा आज सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती पीर दाद में आर ओ की सेवा की। उन्होंने हमारे पत्र कार से बात करते हुए बताया कि उनकी काफी समय से उनकी इच्छा थी कि स्कूल में आर ओ लगवाया जाए ताकि बच्चों को स्वच्छ जल पीने को मिलता रहे तथा उनकी इच्छा उस समय पुरी हुई जब अध्यापक संजीव कपूर ने उन से मिल कर स्कूल में बच्चों के लिए स्वच्छ जल के लिए आर ओ लगवाने के लिए कहा। और उन्होंने यह भी कहा स्कूल को अगर और भी किसी चीज की जरूरत हुई तो वह उनकी जरूरत को पूरा करने का अवश्य प्रयास करेंगे। इस मौके पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती रजनी, अध्यापिका ज्योति, तेजिंद्र अरोड़ा, अनीता, सविता, सुनीता पूजा, पूनम, तथा स्टाफ के और भी सदस्य मौजूद थे।