जालंधरः 3 दुकानों में चोरों ने बोला धावा, वारदात सीसीटीवी में कैद.

    0
    89

    • Google+

    जालंधर (हर्ष)। थाना 3 के अंतर्गत आते पंज पीर चौक क्षेत्र में चोरों ने एक रात में ही 3 दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों का सामान व नकदी चुरा ली। चोरी का पता दुकानदारों को उस समय चला जब वह दुकान पर आए तो सामान बिखरा देखा और छत के दरवाजे टूटे हुए थे।
    • Google+
    चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    LEAVE A REPLY