शराब तस्कर मोनू गिरफ्तार, 45 पेटी बरामद
जालंधर ( अंकित भास्कर )। थाना रामामंडी की पुलिस ने नाजायज शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र कुलदीप सिंह वासी पट्टी रायपुरा बटाला अमृतसर के रूप में हुई है। एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी नवदीप सिंह और उनकी टीम गश्त के दौरान सूर्या एंक्लेव के अंडर ब्रिज पर मौजूद थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी गाड़ी नंबर पीबी09 N 9665 में अवैध शराब की खेप लेकर ग्राहकों को सप्लाई देने जा रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चुगिटी चौक पर नाकाबंदी के दौरान उक्त आरोपी को गाड़ी सहित काबू कर लिया गया। गाड़ी की तलाशी लेने चंडीगढ़ मार्का की 45 पेटी शराब बरामद हुई । पुलिस ने आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।