पंजाब सरकार प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में हुई बुरी तरह विफल:सुशील शर्मा
जालंधर 13 नवंबर(राजीव भास्कर )
भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि जालंधर शहर के थाना नंबर 1 के क्षेत्र में पढ़ते शिवनगर जोकि बाबू लाभ सिंह नगर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है वहां पर माता रानी जी का भगवती जागरण चल रहा था चल रहे जागरण में उसी समय दो असामाजिक शरारती तत्वों द्वारा वहां पर चल रहे जागरण में पहुंचकर जागरण बंद करने को लेकर तेजधार हथियार लहरा कर वहां का माहौल तनावपूर्ण कर दिया इन दोनों शरारती नौजवानों के हाथों में तेज धार वाले हथियार थे जो वहां पर लहरा कर महामाई का जागरण बंद करने की कोशिश कर रहे थे एवं गाली गलौज कर रहे थे सुशील शर्मा ने बताया कि यही तक नहीं इन शरारती नौजवानों द्वारा माता रानी जी की प्रज्वलित ज्योति को भी तेजधार हथियार से बुझाने का प्रयास किया गया सुशील शर्मा ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा की गई यह हरकत हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का जघन्य अपराध है और इसमें सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि वहां पर पुलिस प्रशासन मूकदर्शक की भांति उपस्थित रही और यह सारा घटनाक्रम पुलिस की उपस्थिति में हुआ। सुशील शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं पंजाब की अमन शांति एवं भाईचारे को खंडित करने का कार्य कर रही है भारतीय जनता पार्टी का यह मानना है जो कोई भी हमारी धार्मिक भावनाओं एवं पंजाब की एकता अखंडता भाईचारे को खंडित करने का कार्य करेगा भारतीय जनता पार्टी उनका पुरजोर खंडन एवं विरोध करेगी पुलिस डिवीजन नंबर 1 द्वारा उपरोक्त दोनों अपराधियों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया गया है परंतु थाना नंबर 1 के प्रभारी द्वारा उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई भी बनती कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही उन पर कोई पर्चा दर्ज किया गया है सुशील शर्मा ने कहा कि जबकि इन शरारती तत्वों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने की एवज में धारा 295 ए के तहत पर्चा दर्ज कर बनती कार्रवाई थाना प्रभारी द्वारा जल्द से जल्द करनी चाहिए भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन उनके विरुद्ध कानून के अनुसार उन पर बनती कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी तो उसके फल स्वरुप भारतीय जनता पार्टी इसका पुरजोर विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाएगी। इसलिए पुलिस प्रशासन को इन के विरुद्ध ठोस से ठोस कार्रवाई कर उनको कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सख्त से सख्त सजा दिलाकर लोगों को न्याय दिलवाए।