सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर में मनाया गया लोहडी पर्व
जालंधर (कपूर): सेठ हुकम चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर में लोहडी पर्व के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती ममता बहल ने लोहडी ज्वाला प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उदघाटन किया।सेकंडरी विंग के लड़कों ने सुंदर भंगड़ा और लड़कियों ने बोलियाँ डालकर गिद्दा पेश किया।
- Google+
अध्यापकों द्वारा बच्चों को मुंगफली रेवड़ियां बाँटी गयी।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रिंसीपल श्रीमती ममता बहल ने कहा कि लोहड़ी आपसी भाईचारे एवम प्रेम का प्रतिक है।इसको लड़के लडकी के भेदभाव से ऊपर उठकर प्रेम पूर्वक मनाना चाहिए।
Post Views: 48