केंद्र सरकार के दफ्तरों में 22 जनवरी को रहेगी आधे दिन की छुट्टी, श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार का ऐलान

0
53

  • Google+

नई दिल्ली (पंजाब रिफ्लैक्शन न्यूज़)

22 जनवरी को श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। ऐलान के मुताबिक केंद्र सरकार के दफ्तरों में सोमवार को आधे दिन का अवकाश रहेगा।यह फैसला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सरकारी कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए लिया गया है। दोपहर ढाई बजे तक सभी केंद्रीय दफ्तरों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस आदेश में कहा गया कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है और अनुष्ठान शुरू हो गया है। सात दिन तक चलने वाले इस अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है।

 

 

  • Google+

LEAVE A REPLY