के.एम.वी. में नई छात्राओं के लिए ओरिऐंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

0
58
छात्राओं

छात्राओं को केएमवी द्वारा प्रदान की जाने वाली नए युग की प्रगतिशील शिक्षा के बारे में परिचित कराया गया

जालंधर 9 अगस्त (नीतू कपूर)- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालन्धर में ओरिऐंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को संस्था में विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं कोर्सेज की विस्तृत जानकारी देना था जिससे वह इन सभी कार्यक्रमों की उपयोगिता से परिचित होकर इन सुविधाओं का उचित लाभ उठा सकें।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विशेष रुप से सम्मिलित होकर विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के लिए भारत की अग्रणी संस्थाओं से शुमार होने वाली विरासत एवं आटोनॉमस संस्था में आना सभी छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर है और इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए वे सभी अपने शिक्षा अवधि का सार्थक उपयोग करें।

प्राचार्या जी ने विशेषकर कालेज को आटोनॉमस का स्टेटस मिलने के लाभ और विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलने के बारे में विस्तार से बताया। प्राचार्या जी ने कहा कि के.एम.वी. के योगय तथा प्रतिभावान प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में अपने भीतर की प्रतिभा को निखारते हुए सभी छात्राएं अपने व्यक्तित्व का विकास करें जिससे भविष्य में वह अपनी शैक्षिक योगयता और प्रतिभा के बल पर समाज निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। प्राचार्या जी ने छात्राओं को निर्भीकतापूर्वक अपने विचारों को अभिव्यक्त करते, दूरदर्शी और चिंतक बनने और परिवार तथा समाज में अपनी जिम्मेवारी को आगे बढ़कर स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षा ही हमेें अपने कत्र्तव्यों के प्रति जागरुक करती है

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हमेें अपने कत्र्तव्यों के प्रति जागरुक करती है और हमें इतना आत्वमविश्वास देती है कि हम उन दायित्वों को निभा सकें। प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि पंजाब का पहला महिला आटोनामस कालेज होने के नाते के.एम.वी. द्वारा 21वीं सदी की •ारुरतों को मद्देन•ार सभी कोर्सिस के सिलेबस को अपग्रेड करने में बहुत मेहनत तथा दूर दर्शी प्रयास किए गए है। उन्होंने बताया कि कैसे ये सुधार, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट सिस्टम, प्रत्येक कार्यक्रम में कौशल घटक, आंतरिक मूल्यांकन और विभिन्न परीक्षा सुधार शामिल हैं, संकाय और छात्रों को तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य की मांगों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए शैक्षिक अनुभवों को अनुकूलित करने का अवसर प्रदान करते हैं।

प्रिंसिपल मैडम ने कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड के प्रभावशाली आंकड़े भी साझा किए, जिसमें यूएस और अन्य देशों में के.एम.वी. छात्राओं की उच्च वेतन पैकेज पर अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट का उल्लेख किया गया, जो कक्षा से परे छात्र सफलता के प्रति के.एम.वी. की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसी कार्यक्रम में स्टूडैंट वैल्फेयर डिपार्टमैंट के डीन डा. मधुमीत ने नो युअर के.एम.वी. विषय पर सम्बोधित होते हुए सभी छात्राओं को के.एम.वी. के इतिहास एवं महत्वपूर्ण अकादमिक उपलब्धियों से अवगत करवाया और के.एम.वी. में विद्यार्थियों के लाभ एवं सर्वपक्षीय विकास के लिए चलाए जा रहे कोर्सेज, वेल्यू ऐडिड प्रोग्राम के अलावा, एन.सी.सी., एन.एस.एस., गांधीयन स्टडी•ा सैंटर, वूमैन स्टडी•ा सैंटर तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जिससे वह अपनी नियमित पढ़ाई के साथ-साथ इन सभी कार्यक्रमों की उपयोगिता को समझाते हुए इनसे संबंधित गतिविधियों में भाग लेकर इन सभी कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें।

विदेशी अध्यापक भी यहां आकर विदेशी भाषाओं का ज्ञान विद्यार्थियों को प्रदान करते हैं

इसके अलावा विद्यालय में और स्टूडैंट डिवैल्पमैंट प्रोग्रामों के अंतर्गत विदेशी अध्यापक भी यहां आकर विदेशी भाषाओं का ज्ञान विद्यार्थियों को प्रदान करते हैं। हरेक साल विद्यालय मेें फ्रांस, जर्मनी तथा स्पेन से अध्यापक विद्यार्थियों को अपनी भाषा का ज्ञान प्रदान करने के लिए आमंत्रित किए जाते है। सारा साल विद्यार्थियों को काऊंसलिंग (करिअर तथा जनरल) प्रदान की जाती है। डॉ. प्रदीप अरोड़ा ने सभी कोविद्यालय का सैंटर फार कंपीटीटिव एग•ाामस के बारे में अवगत कराया जोविद्यार्थियों को आईएएस, पीसीएस, बैंक, पीओ, यूजीसी, डिफैंस सर्विसि•ा आदि का ज्ञान प्रदान करता है।

इसके साथ ही इंस्टीचियूट आफ आईलैट्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को विद्यालय में आईलैटस की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। विद्यालय का सैंटर फार लीडरशिप डिवैल्पमैंट एंड लाईफ लांग लर्निंग विद्यार्थियों में लीडरशिप के गुणों का विकास करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। डॉ. रश्मि शर्मा नेके.एम.वी. आनट्रोप्रिनोरियल डिवैल्पमैंट सैंटर पर प्रकाश डाला जोविद्यार्थियों को हर संभव अवसर तथा ज्ञान प्रदान करते हुए उनमें उद्यमी गुणों का संचार करता है।

उन्होंने छात्रों के लाभ के लिए के.एम.वी. द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न नवाचारी कार्यक्रमों की भी व्याख्या की। एनसीसी कैडेट वंशिका ने भी के.एम.वी. में अपनी यात्रा का अनुभव साझा किया और छात्रों को एनसीसी में शामिल होकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल मैडम ने इस पहल के लिए डिपार्टमेंट आफ स्टूडेंट वेलफ़ेयर के प्रयासों की सराहना की, जो पिछले 15 वर्षों से के.एम.वी. में एक नियमित विशेषता रही है।

LEAVE A REPLY