एच.एम.वी. ने मनाया नेशनल हैंडलूम डे

0
20
नेशनल हैंडलूम डे

जालंधर 12 अगस्त (नीतू कपूर)- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिकााइन विभाग की ओर से नेशनल हैंडलूम डे के अवसर पर डिकााइन मल्टीमीडिया व फाइन आर्ट्स विभाग की छात्राओं के लिए एक दिवसीय हैंडलूम वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन डिकााइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता उपस्थित थी। उन्होंने हैंडलूम प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए भारत के इतिहास व संस्कृति में हैंडलूम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने हमारे जीवन में हैंडलूम के महत्व पर भी बात की।

वर्कशाप के दौरान विभिन्न प्रकार के फैब्रिक जैसे खादी, कांजीवरम, ब्रोकेड, कॉटन हैंडलूम दरी आदि पर चर्चा की गई। छात्राओं ने विभिन्न डिकााइन पीस हाथ से बुनकर तैयार किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि हमें हमारे जीवन में हैंडलूम फैब्रिक को महत्व देना चाहिए तथा हैंडलूम प्रोडकट बनाने के छात्राओं के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया, फैकल्टी सदस्य सुश्री मनिका, सुश्री रीतिका, सुश्री रवनीत भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY