जालंधर 17 अगस्त (नीतू कपूर)- इनोसेंटहाट्र्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) ने विभिन्न गतिविधियों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया। प्री-नर्सरी से के.जी ढ्ढढ्ढ तक के सब बच्चों से थ्रेॅड ऑफ़ लव के अंतर्गत राखी मेकिंग गतिविधि करवाई गई। बच्चे घर से राखी बनाने का सामानजैसे मौली, रिबन, रेशम का धागा, मोती, सितारे आदिलेकर आए तथा कक्षा में अपनी-अपनी अध्यापिकाओं की सहायतासे अपने मित्रों के साथ मिलकर सबने अपनी-अपनी राखी बनाई। कक्षा पहली के बच्चों से राखी कार्ड मेकिंग तथा कक्षा दूसरी के बच्चों से ‘ब्रेसलेट मेकिंग’ ए1टीविटी करवाई गई।
कक्षा तीसरी के बच्चों से ‘सैनिकों के नाम पत्र’ गतिविधि करवाई गई, जिसमें बच्चों ने देश के सैनिकों का स6मान करतेहुए पत्र के साथ उनके लिए स्वनिर्मित राखियाँ भी बनाईं। कक्षा चौथी के विद्यार्थियोने अपने भाई-बहन के प्रति मन में उमडऩे वाले भावों को कागज़ पर उकेरा। कक्षा छठी व सातवीं के विद्यार्थियों से थाली सज्जा गतिविधि करवाई गई, जिसमें छात्राओं द्वारा की गई थालीसज्जा व उनके द्वारा बनाई गई सुंदर राखियों को सबके द्वारा खूब सराहा गया। इन सभी गतिविधियों को करते हुए बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।
सभी कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को बताया कि यह रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधकर उनकी लंबी आयु व समृद्धि की कामना करती हैं और वहीं भाई अपनीबहन को हर मुसीबतसेबचाने व रक्षा करने का वचन देते हैं। इस तरह उन्होंने बच्चों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए इस पर्व की मह4ााबताई और उन्हें हर पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाने के लिए कहा।