जालंधर 23 अगस्त (सुनील कपूर)- भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण ने सांस्कृतिक पखवाड़े में सेवा एवं संस्कार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए आज इंडो जर्मन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य संबंधी सुझाव का कार्यक्रम आयोजित किया स्टेट कन्वीनर श्री एन के महेंद्रू ने सभी स्कूल के जूनियर बच्चों को दांतों की सफाई के बारे संक्षिप्त विवरण दिया तथा कहा कि हम सभी को हमेशा सुबह – शाम दांतों की सफाई करनी चाहिए। सफाई न रखने वाले विद्यार्थियों के दांतों में कीडे़ लग जाते हैं और कैविटी बन जाती है तथा दांत दर्द करने के पश्चात टूट कर गिर जाते हैं इस लिए दांतों की सफाई जरूर करें।
दांतों की सफाई तथा उनको स्वस्थ रखने के लिए सभी बच्चों को टुथब्रश एवं टुथपेस्ट दिये। इस कार्यक्रम के मुख्य मेहमान दर्शन जरेवाल ने शाखा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा जालंधर समर्पण शाखा सेवा एवं संस्कार के अनेकों कार्य लगातार करती आ रही है तथा श्लाघा योग्य है। इस पात्रता के लिए सभी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस कार्यक्रम में जी डी कुंद्रा, महिला प्रमुख रोजी अत्री, प्रिंसिपल परमिंदर कौर, कमल अत्री, अशोक कुमार, दर्शन जरेवाल, भुपिंद्र कुमार कालिया, डा मुकेश खन्ना, नरेंद्र ग्रोवर, अनिल कुंद्रा,आत्म देव कत्याल, एन के महेंद्रू, जगजीत सिंह सैमभी तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।