डॉ. फकीर चंद शुक्ला ईज. जे.बी. सिंह स्मृति अवार्ड से सम्मानित

0
41
डॉ. फकीर चंद शुक्ला

लुधियाना 2 सितंबर (नीतू कपूर)- पंजाबी लेखक कलाकार सोसाइटी की ओर से पंजाबी भवन लुधियाना में एक भव्य समारोह तथा कवि दरबार का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक तथा शिरोमणि साहित्यकार डॉ. फकीर चंद शुक्ला को प्रथम ईज. जे़. बी. सिंह कोचर स्मृति अवार्ड प्रदान किया गया । यह अवार्ड राष्ट्रीय तथा राज्य पुरस्कार से सम्मानित डॉ. गुरचरन कौर कोचर के पति विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता तथा कला प्रेमी ईज. जे बी सिंह कोचर, जिनका गत वर्ष निधन हो गया था की स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिए कोचर परिवार की ओर से स्थापित किया गया है।

समारोह का आग़ाज़ कनाडा से पधारी गायिका मीता खन्ना की गायिकी से हुआ।इस अवसर पर स्व. कोचर तथा गुरचरन कौर कोचर की बेटी अंजु ग्रोवर ने अपनी रचना” हर परिवार क़ा नूर पिता है, पूरे घर की शान पिता है” सुना कर सबको भावुक कर दिया।शायर हीरा स्वामी तथा अक्षय भाटिया ने अपनी मधुर आवाज़ में मैडम कोचर रचित ग़ज़लें सुनाकर सब को मंत्र मुग्ध कर दिया।सुप्रसिद्ध कवि के. साधु सिंह ने डॉ. फकीर चंद शुक्ला की विज्ञान तथा साहित्यिक उपलब्धियों के बारे में शोभा पत्र पढ़ा।

गीतकार अमरीक सिंह तलवंडी, उस्ताद ग़ज़लकार गुरदयाल रोशन, शिरोमणि गायक पाली देतवालिया, डॉ. हरी सिंह जाचक ने कोचर परिवार द्वारा अवार्ड स्थापित करने तथा कार्य क्रम करने की भीनी भीनी सराहना की।त्रिलोचन लोची, सुशील दोसांझ, देविनदर दिलरुप, मनजिनदर धनोआ, जसमीत कौर , गुरविनदर शेरगिल, मनिनदर कौर मन, परमिनदर सिंह अलबेला,परभजोत सोही, अंजु बाला, राजपाल गरेवाल, शायर ऊँची, जगजीत काफिर, दीप जगदीप सिंह, जसप्रीत कौर गिल, अमरजीत कौर अमर, वरिनदर जटवानी, परमिनदर कौर कलेर, अमनदीप ग्रोवर, राकेश तेजपाल जानी, कुलविनदर कँवल,अमरजीत शेरपुरी, रविन्द्र रवि, कमलदीप, कर्मजीत सिंह गरेवाल, परमजीत कौर महक, धर्मेन्द्र शाहिद, ज़ोरावर सिंह पंछी, सिमरण धुगगा, नीलू बग्गा, , राजेश कुमार , दीप लुधियानवी, इंद्रजीत लोटे, जसविनदर कौर, बलवन्त ग्यासपुरा, मनदीप कौर भदौड, दिलराज सिंह दर्दी इत्यादि कवियों/ कवयित्रियों ने कोचर को समर्पित कविताएँ पढ़ीं।

मंच का संचालन सुखविंदर अनहद द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया । समारोह के अंत में पंजाबी लेखक कलाकार सोसाइटी की प्रधान गुरचरन कौर कोचर ने सभी उपस्थित महानुभावों का आभार प्रकट किया तथा कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। भाषा विभाग पंजाब के निदेशक जसवंत सिंह ज़फ़र,शिरोमणि लिखारी बोर्ड के प्रधान प्रभसिमरण सिंह, पंजाबी साहित्य अकादमी के जनरल सचिव डॉ. गुलज़ार पंधेर, केन्द्रीय लेखक सभा के प्रधान दर्शन सिंह बुटटर,, लोक विरासत अकादमी के प्रधान गुरभजन गिल, प्रो. रविंद्र भटठल, सरदार पंछी, मनजीत इन्द्रा, मनदीप कौर भमरा, डॉ. गुरइकबाल सिंह, डॉ. अरविंदर कौर काकडा,प्रो. संधु वरयारमी,पममी सिद्धु, रामलाल भगत, डॉ. हरजीत सिंह सद्धर, हरजिनदर कौर सद्धर, महंत ह्ररपाल दास,भगत राम रागंडा, जसपाल देसुई ( कनाडा),ग गुरवेल गुरू कुहालवी, मित्र सेन मीत,ईज.डी.अेम.सिंह, डॉ. मुहमद रफ़ी , प्रो. बलविनदर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY