
ब्यूरो (कपूर): *पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की एक मीटिंग प्रधान अमित कपूर की अध्यक्षता में हुई जिसमे आजकल पंजाब की बेहाल हुई कानून व्यवस्था और बड़ रही महंगाई पर चिंता व्यक्त की।कपूर ने कहा कि अगर मुख मंत्री ने इस और ध्यान नही दिया इसको नही संभाला तो वो दिन दूर नही जब पंजाब का छोटे से बड़ा व्यापारी हर कोई पंजाब छोड़ भागने को मजबूर हो जाएगा ।एक और तो बाजारों में लूट खसोट की वारदाते हो या गोली चलना हर दिन आम हो चला हे। हर रोज कोई ना कोई फिरौती की घटना होती है या कोई गोली चलती हे ये सब आज कल आम हो चला हे उपर से हैरानी की बात तो ये हे की हमारे मंत्री 2.5 साल सरकार को होगाए मुख्य मंत्री अपने भाषणों मे भारष्टचार मुक्त के गुणगान करते हे दूसरी ओर उनके ही मंत्री कहते हे की उनके कर्मचारी उनके नाम पे भ्रष्टाचार कर रहे हे।एक तरफ सरकार बिजली मुफ्त के दावे करती है तो दूसरी ओर आम गरीब जनता की चल रही पुरानी सबसिटी खत्म की जा रही है हर रोज किसी न किसी चीज पर वैट बढ़ाया जा रहा है। हर तरफ बुरा हाल हे और हमारे मुख मंत्री अपने मुंह मिन्या मिठू बन लोगो का मजाक बन रहे हे हालात तो ये हे की सुनने में आया हे की किसी मंत्री या संतरी की कोई हिम्मत नही कोई मुख मंत्री को सचाई बोल सके ।अगर यही हाल रहा तो वो दिन दूर नही जब पंजाब का छोटा बड़ा व्यापारी अपने व्यापार को बंद कर भागने को मजबूर हो जाएगा ।