02 अक्टूबर से होगा रामलीला का भव्य मंचन
रामलीला हमे भगवान राम के जीवन और संदेशों से जोड़ने में भी मदद करती है – रजनीश कुमार
जालंधर 11 सितंबर (सुनील कपूर)- शिव राम कला मंच श्री राम लीला कमेटी मॉडल हाउस द्वारा बीती रात रामलीला के उपलक्ष्य में रिहर्सल का शुभारंभ किया गया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मॉडल हाउस के प्रांगण में सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पूजा की शुरुआत हुई। पंडित मेघ राज शास्त्री द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ रामलीला की पूजा करवाई गई। बजरंग दल से धीरज घई , लकी घई व गुलशन डोगरा ने मंच के प्ले बैक सिंगर सतनाम अरोड़ा के साथ मिलकर हनुमान चालीसा का जाप किया। तथपाश्चात्य पंडित मेघ राज शास्त्री द्वारा उपस्थित सदस्यों वा कलाकारों द्वारा पूजा अर्चना की गई। पूजा उपरांत प्रभु श्री राम की आरती श्री राजा राम चन्द्र की जय मनाओ आज का गुणगान करके रिहर्सल का शुभारंभ किया गया। पहले दिन सभी कलाकारों ने आपस में मिलकर विचार विमर्श किया।
उस के बाद श्रवण कुमार नाइट की रिहर्सल की। मंच के प्रधान व डायरेक्टर श्री रजनीश कुमार ने बताया कि इलाके के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन 02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक दशहरा ग्राउंड मॉडल हाउस में किया जा रहा है। जिस में बहुत ही सुंदर दृश्य से प्रस्तुत किये जायेंगे। श्री रजनीश ने सभी को रामलीला की शुरुआत पर बधाई दी व कलाकारों को मेहनत के लिए प्रेरित किया। प्रधान रजनीश ने बताया कि रामलीला भगवान श्री राम की को जीवन का मंचन है जिसमे उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलूओं को दर्शाया जाता है, यह भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।। शिव राम कला मंच रामलीला कमेटी का उद्देश्य भगवान श्री राम के जीवन और संदेशों को घर घर तक पहोचाहना है ताकि लोग उनके जीवन को अपने जीवन में उतार सके।
इस शुभ अवसर पर चेयरमैन हरजीवन गोगना, उप चेयरमैन श्री कृष्ण लाल, अध्यक्ष व डायरेक्टर रजनीश कुमार, उप प्रधान धीरज सहगल, पैटर्न कुलविंदर सिंह हीरा, विशाल भल्ला, सहायक डायरेक्टर अमनदीप हैरी, निर्दोष कुमार, मंच सचिव प्रियव्रत शास्त्री, संयुक्त सचिव शिवम कालिया, प्ले बैक सिंगर सतनाम अरोड़ा, अशोक जोंद्रा, प्रोमट डायरेक्टर कार्तिक ,जगदीश बिट्टा, पंडित उमेश झा, कृष्ण सोनी, कवीश, वतन, भरत व हनी समेत सभी सदस्य व कलाकार उपस्थित थे।