श्री राधा अष्टमी महा महोत्सव बड़े श्रद्धा पूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया

0
12
श्री राधा अष्टमी महा महोत्सव

जालंधर 11 सितंबर (सुनील कपूर)- श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में आज श्री राधा अष्टमी महा महोत्सव बड़े श्रद्धा पूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया । संकीर्तन का प्रारंभ पुजारी दीनार्थी दास, केवल कृष्ण जी, अमित चड्डा, राजेश शर्मा, सुरेश कुमार , गौरव मिगलानी और गोपाल अग्रवाल ने मंगलाचरण और गुरु वंदना से किया । राधा नाम संकीर्तन की ध्वनि से सारा वातावरण गुंजायमान हो रहा था । केवल कृष्ण जी ने बताया की राधा जी का प्राकट्य ब्रजमंडल के अंतर्गत रावल ग्राम में हुआ । राधा जी के पिताजी श्री वृषभानु महाराज एक दिन यमुना जी के किनारे ध्यान में निमग्न थे । यमुना जी में एक बहुत बड़ा कमल का फूल बहता हुआ आया और वृषभानु महाराज के पास आकर रुक गया । वृषभानु महाराज ने उस फूल को उठाया और बाहर रखा ।

जैसे ही कमल का फूल बाहर रखा उसकी पंखुड़ियां खुल गई और बीच में एक सुंदर सी कन्या प्रकट हुई । वृषभानु महाराज के कोई संतान नहीं थी । उन्होंने महल में आकर उस कन्या को अपनी पत्नी कीर्तिदा सुंदरी की गोद में रख दिया । त्रिभुवन में उस कन्या के प्रकट होने से आनंद का वातावरण छा गया । इसलिए उस कन्या का नाम राधा हुआ । 12:00 बजे पंचगव्य से पुजारियों ने श्री राधा जी का अभिषेक किया । सभी भक्तों ने अभिषेक के बाद राधा जी के चरण दर्शन किए । वर्ष में एक बार ही आज के दिन राधा जी के चरण दर्शन होते हैं । अंत में सभी के साथ मिलकर मन भूल मत जइयो राधा रानी के चरण और आज तो बधाई बाजे वृषभानु भवन में संकीर्तन किया ।

इस अवसर पर नरेंद्र गुप्ता, टी एल गुप्ता, रेवती रमण गुप्ता, अजीत तलवाड़, कपिल शर्मा, मिंटू कश्यप, राजीव ढींगरा, हेमंत थापर, गगन अरोड़ा, ओम भंडारी, राजन गुप्ता, सनी दुआ, राकेश चोपड़ा, आकाश मल्होत्रा, राजेश कालरा, केशव अग्रवाल, एडवोकेट उमेश ओहरी, संजय सहगल, सीए गणेश अरोड़ा, दीपक बांसल, जतिन बांसल, चंद्र मोहन राय, मनीष अग्रवाल, राजन गुप्ता, अजय अग्रवाल, विजय सग्गड़, संजीव खन्ना, विजय मक्कड़, पारस खन्ना, गणेश, कृष्ण गोपाल, गौर, जगन्नाथ शर्मा, अंबरीश, पुरुषोत्तम, मनीष वर्मा, माधव खन्ना , नीरज कोहली, गुरवरिंदर, अरुण गुप्ता, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY