श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 सितंबर से 25 सितंबर तक पटेल चौक साईं दास स्कूल की की ग्राउंड में

0
15
श्रीमद् भागवत कथा

जालंधर 11 सितंबर (सुनील कपूर)- पंजाब में जालंधर की धरती पर श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति (रजि.) द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 19 सितंबर से 25 सितंबर तक पटेल चौक साईं दास स्कूल की की ग्राउंड में होने जा रही है! जिसमें विश्व विख्यात पूजय इंद्रेश जी महाराज (वृंदावन वाले) अपने श्री मुख से भगवत प्रेमीयों को कथा का रसपान कराएंगे!

श्रीमद् भागवत कथा के संबंध में निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं! आज श्री शिव शक्ति मंदिर पारस स्टेट जालंधर को कथा के उपलक्ष में मंदिर की तरफ से प्रोविंस हैडलाइन के मुख्य संपादक राजेश कालिया,मेघा गुप्ता, सुरेश गुप्ता, श्री शिव शक्ति मंदिर के सभी भक्तों को दिया गया! श्री शिव शक्ति मंदिर समिति द्वारा निमंत्रण पत्र लेकर आए श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति के सभी सदस्यों का फूलों से फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया!

श्री राधा बिहारी सेवा समिति (रजि.) द्वारा जालंधर में इतना बड़ा आयोजन

राजेश कालिया ने कहा की श्री राधा बिहारी सेवा समिति (रजि.) द्वारा जालंधर में इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है! उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है की प्रभु के इतने बड़े कार्य में श्री शिव शक्ति मंदिर को, मंदिर के सभी भक्तों को निमंत्रण दिया गया! सुरेश गुप्ता ने कहा की जालंधर में पहली बार पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज के श्री मुख से कथा का गायन किया जा रहा है! आयोजक इसके लिए बधाई के पात्र हैं! उन्होंने कहा कि प्रभु इच्छा से ही इतने बड़े कार्य संभव हैं! उन्होंने कहा कि हम भी प्रभु के इस कार्य में आयोजकों के साथ हैं!

इस मौके पर संजीव वर्मा जी ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष में 18 सितंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी! कलश यात्रा शाम 5:00 बजे कंपनी बाग चौक से प्रारंभ होगी जो भगवान वाल्मीकि चौक, बस्ती अड्डा, पुरानी सब्जी मंडी, पटेल चौक से होती हुई सांई दास स्कूल की ग्राउंड तक जाएगी! कलश यात्रा में लगभग 1100 महिलाएं सिर पर कलश धारण करके, और लगभग 500 सेवादार हाथ में झंडे लेकर इस कलश यात्रा में अपना योगदान देंगे!

इस मौके पर श्री शिव शक्ति मंदिर की स्त्री सभा के सभी सदस्य, श्री राधे एकादशी संकीर्तन मंडल के सभी सदस्य, श्री कुंज बिहारी सेवा समिति (रजि.) के सभी अधिकारी जिनमें संजीव वर्मा, राकेश ठाकुर, कृष्ण गोपाल बेदी, मेजर अरोड़ा, विशाल चौधरी, राहुल महेंद्रु, इशु महेंद्रू, गौरव भल्ला तथा अन्य मोजूद थे!

LEAVE A REPLY