श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सत्य नारायण की कथा करवाई गई

0
19
श्री महालक्ष्मी मंदिर

जालंधर 20 सितंबर (सुनील कपूर)- श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड हर माह की तरह इस माह भी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सत्य नारायण की कथा करवाई गई मंदिर के मुख्य पंडित जी द्वारा कथा करते हुए कथा का विस्तार आई हुई संगत को समझाया कथा उपरांत आरती करके सभी में प्रशाद वितरित किया गया इस मौके पर राजेश खेड़ा , संतिदर आहूजा , संदीप वधवा , मिन्नी खेड़ा , रुपाली , जतिंदर मिगलानी , बिन्नी, पंडित अनिल शास्त्री व अन्य भक्तजन मौजूद थे

LEAVE A REPLY