श्रीमद्भागवत कथा का तीसरा दिन

0
32
श्रीमद्भागवत कथा

मन मेरो बन गयो सखी री वृंदावन…गीत पर झूम उठे श्रद्धालु

श्रीमद्भागवत कथा तत्काल फलदायी, इसके श्रवण-गायन से बदल जाती है जीवन की दशा-दिशा: श्री इंद्रेश जी महाराज

जालंधर 22 सितंबर (विनोद मरवाहा)- श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति द्वारा साईंदास स्कूल, पटेल चौक के खुले मैदान में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गई। आरती के साथ शुरू हुई आज की श्रीमद् कथा में राज कुमार भार्गव, दीपक भार्गव, सविता वर्मा, राजेश वर्मा, हेमंत थापर, मुकेश मल्होत्रा, पायल मल्होत्रा, रमन भल्ला व सेफाली मल्होत्रा मुख्य यजमान के तौर उपस्थित हुए। जिला कांग्रेस कमेटी जालंधर शहरी के प्रधान राजिंदर बेरी तथा आप नेता राबिन सांपला ने श्रीमद्भागवत जी की आरती कर श्री इंद्रेश जी महाराज जी से सुखमय व भक्तिपूर्ण जीवन का आशीर्वाद लिया।

विश्व विख्यात कथा वाचक श्री इंद्रेश जी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा, हे नाथ नारायण गीतों के साथ सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।

श्री महाराज जी ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसका सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

श्री महाराज ने कहा कि अगर कोई सात दिन तक किसी व्यवस्तता के कारण नहीं सुन सकता है, तो वह दो तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकालें। तब भी वो इसका फल प्राप्त करता है, क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है । इसके सुनने के प्रभाव से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ साथ मोक्ष को प्राप्त करता है। श्री इंद्रेश जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा तत्काल फलदायी है। इसके श्रवण-गायन से जीवन की दशा- दिशा बदल जाती है और जीवनोपरांत भगवत धाम की प्राप्ति होती है।

कथा में भक्ति के रंग में पूरी तरह सराबोर संजीव वर्मा, मेजर अरोड़ा, गौरव भल्ला, विशाल चौधारी, ईशु महेंद्र, राहुल महेंद्र, कृष्ण गोपाल बेदी, पवन वारने, अशोक शर्मा, पार्थ सारथी, मनजीत वर्मा, राकेश ठाकुर, अभिषेक वर्मा, निश्चय वर्मा, गौरव तयाल, मनी कनौजिया (कालू), जितेंद्र वर्मा, जिनेश, जितेंद्र अरोड़ा, रोहित वधवा, एडवोकेट रवीश मल्होत्रा, कमलजीत मल्होत्रा, विजय आनंद, संजय आनंद, राहुल चावला, हर्ष शर्मा, अमित वर्मा, अनिल भल्ला, राम आनंद, संजीव शर्मा, सुधीर शर्मा, ओम कपूर सहित कई गणमान्य अतिथि श्रीमद्भागवत सुनकर उत्साह और उमंग से श्रीराधे, राधे-कृष्ण की गूंज के साथ झूमते-गाते नजर आए।

LEAVE A REPLY