बाबा गद्दिया वैल्फेयर कमेटी की ओर से दशहरा उत्सव का हुआ शुभारंभ

0
63
बाबा गद्दिया वैल्फेयर कमेटी

फगवाड़ा 4 अकतुबर (कपूर)- बाबा गद्दिया वैल्फेयर कमेटी की ओर से हर साल की तरह प्रथम नवरात्र के अवसर पर दशहरा उत्सव का शुभारंभ करते हुए शिव मंदिर बाबा गद्दिया से शोभा यात्रा निकाली गई जो क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए दशहरा ग्राऊंड पहुंची। जहां विधिवत पूजा अर्चना के साथ हलका विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल द्वारा ध्वजारोहण की रस्म निभाई गई और राजा दशरथ के चरित्र द्वारा हल चला कर माता सीता के जन्म की रस्म निभाई गई। धालीवाल ने सभी को अश्विन मास के नवरात्रों की शुभकामनाएं भी दी।

कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल व उपाध्यक्ष संजीव शर्मा बुग्गा ने बताया कि 12 अक्तूबर दिन शनिवार को वार्षिक दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिस के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दशहरा मेले के दौरान शाम ढले रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले जलाने की रस्म निभाई जाएगी। पुतलों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। दशहरा समारोह में हर वर्ष की तरह राम नाटक का भी आज से मंचन शुरु हो गया है।

उन्होंने समूह इलाका निवासियों से अपील की कि 12 अक्टूबर को हमेशा की तरह दशहरा उत्सव में शामिल होकर कार्यक्रमम की शोभा बढ़ाएं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद ओम प्रकाश बिट्टू, बिल्ला प्रभाकर, राजिंदर करवल, सतनाम सिंह राणा, गुरजीत पाल वालिया, राहुल करवल, हनी भीम, विपन शर्मा, अमरीक सैनी, जिम्मी करवल, राजेश पलटा, अंकुर बेदी, मंगा सिंह, बावा, विजय कुमार, आशु सुधीर, भोला शर्मा, करण प्रभाकर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY