![Students बी.कॉम (आनर्स)](https://punjabreflection.com/wp-content/uploads/2024/10/Students-1-696x394.jpg)
जालंधर 14 अकतुबर (नीतू कपूर)- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.कॉम (आनर्स) सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है। ईशा ने 100 में से 84 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शामली शर्मा, मुस्कान व कशिश ने 80 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली व छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती बीनू गुप्ता, डॉ. सीमा खन्ना, डॉ. काजल पुरी व श्रीमती शैफाली कश्यप भी उपस्थित थे।