श्री महालक्ष्मी निष्काम सेवा समिति की तरफ से कार्तिक मास की संक्राति पर लगाया गया लंगर

0
29
श्री महालक्ष्मी निष्काम सेवा

जालंधर 17 अकतुबर (कपूर)- श्री महालक्ष्मी निष्काम सेवा समिति द्वारा हर माह की तरह इस माह भी कार्तिक माह की संक्राति पर लंगर लगाया गया समिति के प्रधान एस के रामपाल ने बताया कि पिछले काफी वर्षो से समिति द्वारा हर माह आने वाली संक्राति पर श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड पर लंगर लगाया जा रहा है और यह कार्य पंजाब केसरी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अविनाश चोपड़ा जी की प्रेरणा से ही हो रहे हैं रामपाल ने कहा कि धर्मशास्त्रों के अनुसार संक्राति पर किया गया दान सौ गुना फल देता है आज समिति की तरफ से कुलचे चने तथा हलवे का लंगर राहगीरो में बाटां गया इस मौके पर अरविंद कुमार देव , दविंद्र चोपड़ा , हरीश हांडा , दत प्रकाश एंग्रीश , रविंद्र खुराना , राजेश खेड़ा , कपिल बतरा , के के बाहरी , राजिंद्र बाहरी , जीवन लाल , कमलेश चड्डा , अरुण कुमार देव , राकेश कुमार देव , कार्तिक अग्रवाल , प्रमोद गुप्ता , सुभाष चोपड़ा , सरदार जसपाल सिंह , बी के शौरी , सरदार प्रितपाल सिंह , डा. एस पी मागो तथा अन्य सदस्य मौजूद थे

LEAVE A REPLY