श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्डा शोभा यात्रा में हुए शामिल

0
41
बाबा सोढल सुधार सभा

जालंधर 17 अकतुबर (कपूर)- भगवान वाल्मिकि महाराज जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में जालन्धर महानगर में भव्य तथा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें शहर के सभी धार्मिक , समाजिक तथा राजनितिक गणमान्यों के इलावा शहर की अलग अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए जालन्धर महानगर की प्रसिद्ध संस्था श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्डा भी साथियों सहित शोभा यात्रा में शामिल हुए जिनका शोभा यात्रा में लगाए गए मंच पर भव्य स्वागत किया गया जै भीम जै भारत वैल्फेयर सोसाईटी पंजाब एवं संत तालमेल संगठन , जस्सी तलहण की अध्यक्षता में लगाए गए विशाल मंच तथा शहर की अन्य संस्थाओं ने पंकज चड्डा को सिरोपा डाल तथा प्रभू वाल्मिकि महाराज जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस मौके चड्डा ने प्रभू वालमिकि महाराज जी के प्रकट दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जालन्धर महानगर में निकलने वाली हरेक धार्मिक शोभा यात्रा में इन संस्थाओं द्वारा ऐसे ही स्वागत किया जाता है और हर वर्ष लगने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले पर भी इन संस्थाओं का पूरा सहयोग होता है प्रभू वालमिकि महाराज ऐसे ही कृप् बनाए रखे और यह धर्म तथा समाज के कार्य करते रहे

LEAVE A REPLY