शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में करवाई गई सत्य नारायण की कथा

0
44
शरद पूर्णिमा

जालंधर 17 अकतुबर (कपूर)- श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में आज शरद पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य में श्री सत्य नारायण भगवान जी की कथा करवाई गई सर्वप्रथम मंदिर के पंडित जी द्वारा कमेटी सदस्यों से पूजा करवाई तपश्चात पंडित जी ने भगवान सत्य नारायण की कथा को विस्तार सहित मंदिर में उपस्थित संगत को सुनाया कमेटी सदस्यों ने बताया कि यह कथा हर माह की पूर्णमासी को मंदिर में की जाती है आरती उपरांत सभी को प्रशाद भी बांटा गया इस मौके पर राजेश खेड़ा , सतिंद्र आहूजा , संदीप वधवा , मोनिका वधवा , भावना , वंदना , अनिता , पंडित विशाल शास्त्री , पंडित नरेश शास्त्री व अन्य सदस्य मौजूद थे

LEAVE A REPLY