सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर में 43वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ‘अभिव्यक्ति’ द मैनिफेसटेशन आयोजित

0
65

सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर में 43वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ‘अभिव्यक्ति’ द मैनिफेसटेशन आयोजित:-

  • Google+

जालंधर (कपूर): सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर में 43वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह अभिव्यक्ति’ द मैनिफेस्टेशन आयोजित किया गया।समारोह में पुड्डुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल सेवा निवृत्त आई पी एस अधिकारी डॉ किरन बेदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आरम्भ स्कूल प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा,संयुक्त सचिव श्री रमन बुधिया,सह प्रबन्धक श्री सतीश चंद्र दादा,प्रबन्धक कमेटी के सदस्य श्री प्रवीन दादा,श्री प्रमोद चोपड़ा,श्रीमती चन्द्रमोहिनी मारकंडा,श्रीमती किरण अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित करके किय।

  • Google+

स्कूल की ओर से प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया एवम प्रिंसिपल श्रीमती ममता बहल ने पुष्प गुच्छ भेँट करके मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रिंसिपल ममता बहल ने अपने सम्बोधन द्वारा डॉ किरन बेदी की जीवनी पर प्रकाश डाला।

  • Google+

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के बच्चों ने भगवान गणेश वन्दना पेश की।कोरियोग्राफी द्वारा नारी सशक्तिकरण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई औऱ दर्शकों का मन मोह लिया।संगीतमय ऑरकेस्ट्रा ने भी खूब तालियां बटोरी। लड़कियों का गिद्दा भी काफी पसंद किया गया।

  • Google+

नर्सरी विंग के बच्चों की मस्ती की पाठशाला भी काफी आकर्षक रही।नन्हे मुन्नों द्वारा पेश किया गया तारे ज़मीन पर गीत सभी अभिभावकों को भाव विभोर कर गया।

  • Google+

इसके उपरांत मुख्य अतिथि डॉ किरन बेदी, प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, सह प्रबन्धक श्री सतीश दादा एवम अन्य सदस्यों ने बच्चों को पुरस्कार बांटे।अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ किरन बेदी ने स्कूल के बच्चों की प्रतिभा, शिक्षा के प्रसार में प्रबन्धक कमेटी द्वारा दिए जा रहे बहुमूल्य योगदान एवम समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की और स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि माँ बाप की कुर्बानी का मूल्य बच्चों को करियर में ऊंचे मुकाम हासिल करके चुकाना चाहिए।

  • Google+

माँ बाप को भी अपने बच्चों के लिए धन दौलत नही बल्कि संस्कारों की धरोहर छोड़ कर जाना चाहिए।सिर्फ परीक्षा पास करना पढाई का उद्देश्य नही होना चाहिए ज्ञान प्राप्ति शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य हैं अगर बच्चे दिशा भ्रमित हो गए तो देश दिशा भ्रमित हो जाएगा।मुझे खुशी है सेठ हुक्म चन्द स्कूल पढाई के साथ बच्चों का चरित्र निर्माण भी कर रहा है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक एवम प्रिंट मीडिया के विभिन्न प्रतिनिधि, विभिन्न एस डी संस्थाओं के प्रिंसिपल, एवम सम्मजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।स्कूल प्रबन्धक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।

  • Google+

मंच संचालन स्कूल की अध्यापिकाओं पूनम नारंग ज्योत्सना एवम विद्यर्थियों लक्ष्य खन्ना, हरशीन,सुमन,नव्या,एवम सारांश खन्ना ने किया।

LEAVE A REPLY