वार्ड नंबर 80 के उम्मीदवार अश्विनी अग्रवाल ने नगर निगम चुनाव में हसिल की धमाकेदार जीत
जालंधर (कपूर): वार्ड नंबर 80 के उम्मीदवार अश्विनी अग्रवाल ने नगर निगम चुनाव में धमाकेदार जीत हसिल की हैं। उन्होंने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा जी का धन्यवाद किया और साथ ही वार्ड नंबर 80 की जनता का भी धन्यवाद कर आने वाले समय में वार्ड की सेवा करने का आश्वासन दिया | जीत के उपरांत गुरुद्वारा तल्हण साहिब में माथा टेकने पहुँचे l उनके साथ जालंधर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरमिंदर सिंह, टैक्सेशन बार एसोसिएशन के सीनियर उप प्रधान संदीप मेहंद्रु , सोनी भुल्लर ,जिम्मी मल्ही,करणवीर मल्ही,कार्तिक अग्रवाल,हनी महिंद्रु, रोहित शर्मा और सौरव भी आशीर्वाद लेने उनके साथ पहुँचे l